अच्छा दोस्तों, कौन ऐसा बंदा है जो अपने घर में रिज़्क और बरकत ना चाहता हो? हर बंदा यही कहेगा कि हमें दौलत मिल जाए, हमारी परेशानियां दूर हो जाए, हमारे बिगड़े काम बन जाए, घर में माहौल ठीक हो जाए, लड़ाई झगड़े खत्म हो जाए और हम लोग जो काम करे वह काम हमारी मर्जी के मुताबिक हो।
तो दोस्तों सबके घर में लौंग तो जरूर होगी। लौंग जो हम लोग खाने में इस्तेमाल करते हैं 7 लौंग से आप लोग अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं। बस आप लोगों को वक्त सही चुनना है और अमल को सही चुनना है जो मैं आप लोगों को बताने वाला हूं।
वक्त तो इससे बेहतर है ही नहीं जो रजब का महीना चल रहा है। रजब के महीने में अगर कोई बंदा यह लौंग वाला अमल कर ले यानी कि इन लौंग पर अमल आता है वह पढ़ कर अपने घर में इन लोगों को रख दें तो इंशा अल्लाह उसके घर में रिज़्क के दरवाजे खुल जाएंगे। वह बंदा खुद हैरान हो जाएगा कि इतनी दौलत आ कहां से रही है।
लेकिन दोस्तों अगर एक बार यह महीना निकल गया तो अगले साल हमें यह महीना नसीब होगा और ना जाने यह वीडियो देखने वाले लोगों में अगले साल कितने लोग हो कितने लोग ना हो
इसी बात पर हम लोग हाथ उठाकर अल्लाह तबारक व तआला से सबसे पहले दुआ करते है। या अल्लाह जितने लोग भी इस वीडियो को देख रहे हैं इनके साथ साथ हमें भी इस महीने की रहमतों और बरकतों से मालामाल फरमा। आमीन! अल्लाहुम्मा आमीन। सभी लोग कमेंट बॉक्स में आमीन जरूर लिख दें। क्या मालूम किसकी जुबान से निकला हुआ आमीन कब कुबूल हो जाए।
मैं जब भी आलिम साहब के पास बैठता हूं तो आलिम साहब कुछ ना कुछ ऐसा जरूर बताते हैं जो कि आप लोगों के लिए बहुत करामत साबित होता है। यह जो अमल है कुछ इसी तरीके का अमल है। आलिम साहब ने ना जाने कितने लोगों को यह अमल बताया और सभी लोगों को अगले दिन से ही इस अमल से फायदे मिलना शुरू हो गए।
अब यहां पर इसके फायदों में सिर्फ यह नहीं आता है कि आपको दौलत ही मिलेगी बल्कि अगर आपके घर में किसी भी तरीके की बंदिश लगी हुई है, बंदिश क्या होती है वह चीज भी जान लो। बंदिश का मतलब होता है आप अगर कोई काम करते हैं वो काम आपका टाइम पर आकर बिगड़ जाता है। यानी कि कोई काम आपकी मर्जी के मुताबिक होता ही नहीं है। और हम लोग यह सोचते हैं कि शायद हमारी किस्मत में ही ऐसा है। हालांकि ऐसा नहीं होता है। कुछ जलने वाले लोग हमारे घर पर बंदिश लगवा देते हैं कि भई इनके घर का कोई भी बंदा हो वो कभी कामयाब ना हो। तो उस बंदिश को दूर करने के लिए भी इस अमल को किया जाता है।
रजब के महीने में जैसा कि आप तमाम लोग जानते हैं। आज रजब की आठ तारीख हो गई। आपको इस अमल को करने के लिए अभी 22 दिन बाकी हैं। किसी भी एक दिन आप लोगो को इस अमल को करना है।
मैंने खुद अपनी आखों से इस अमल की पॉवर देखी है और आप लोग यकीन नहीं करेंगे। मैं खुद रजब के महीने में इस अमल को करके लौंग पर अमल करके अपने घर में वो जरूर रखता हूं।
कहां रखना है, कैसे रखना है, क्या पढ़ना है वो सारी चीजें आप लोग डिटेल में सुन लीजिए। हर चीज का समझना जरूरी है। स्टेप बाय स्टेप आपको समझाऊंगा। वीडियो को आगे पीछे मत करना। नोट करके रख लेना कि आपको करना क्या क्या है। क्योंकि रजब का महीना ऐसा है जो हमें बार बार नसीब नहीं होता है। एक बार यह वक्त निकल गया तो शायद आपको अगले साल ये वक्त मिलेगा।
हमारे घर पर बहुत सारे लोग आते हैं, बहुत सारे अमल वगैरह पूछते हैं। आलिम साहब के पास बैठ जाता हूं। वहीं से मुझे अमल ये वगैरह मिल जाते हैं तो ऐसे ही आलिम साहब एक बंदे को यह अमल बता रहे थे तो मैंने सोचा इस पर विडियो बना दूं।
अमल कुछ यूं है। ध्यान से आप लोग सुन लीजिए। रजब के महीने में किसी भी एक दिन वो आपकी मर्जी है। जिस दिन भी आप फ्री रहते हों, उस दिन इस अमल को कर लें। असर की नमाज के बाद करना है। पहले असर की नमाज मुकम्मल तरीके से अदा कर लेनी है। उसके बाद इस अमल को करना है। और ध्यान रहे मगरिब की अजान से पहले पहले इस अमल को खत्म कर देना है
तो आपके पास असर से वक्त शुरू होता है और मगरिब तक का वक्त अमल को मुकम्मल कर लेने से पहले आप लोग अपने घर में जाइए, किचन में जाइए, वहां से आप लोग सात लौंग को गिन लीजिए। मैंने अभी बताया था लौंग जो हम लोग खाने में इस्तेमाल करते हैं,
जो हमारी मां बहन है, इस वीडियो को देख रही है। उनके लिए यह वीडियो बहुत काम का है। वो चाहे अपने वालिद वालिदैन के लिए, अपने भाई के लिए, अपने शौहर के लिए जिसके लिए चाहे उसके लिए इस अमल को कर सकते हैं। इस अमल को करते ही जिसके लिए भी करेंगे इंशाल्लाह उस बंदे की किस्मत चमक जाएगी।
दूसरे के लिए कैसे करना है वो भी आप लोग सुन कर जाइएगा तो आप लोगों ने सात लौंग ले ली। उसको आप लोग एक कागज की पुड़िया में रख लीजिए। उसके बाद असर की नमाज मुकम्मल तरीक़े से अदा कीजिए। असर की नमाज़ अदा कर लेने के बाद आप जानमाज़ पर बैठे रहे और कागज की पुड़िया को खोल लें जिसमें आपने सात लौंग रखी हैं। उन सात लौंग को आप लोग अपने सामने रखिए और एक लौंग को आप लोग अपने सीधे हाथ की हथेली पर रख लीजिए
और सबसे पहले आप लोग तीन मर्तबा। शुरू में दरूद पाक पढ़िए दरूद ए पाक जो आपके याद आप पढ़ सकते हैं, खाली आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम भी पढ़ सकते हैं। ये भी एक दरूद ए पाक है,
उसके बाद सूरह कौसर आप तमाम लोगों को याद होगी जिनके याद नहीं है वह देख कर पढ़ ले। इन्ना आतैना कल कौसर फसल, ली लिहरब्बीका वनहर, इन्ना शानिअका फ़सललिह हुवल अवतर यह सूरह कौसर है। इसको आप लोगों को 33 मर्तबा यानी कि थर्टी थ्री पढ़ना है।
उसके बाद एक अल्लाह तबारक व तआला का नामे मुबारक या गनीओ हो या गनी हो या गनीओ इस तरीके से 11 मर्तबा पढ़ें
और फिर तीन बार आखीर में दरूद पाक पढ़े। वही दरूद ए पाक जो आपने शुरू में पढ़ा था
जब आपका इतना अमल मुकम्मल हो जाए उसके बाद आप लोग लौंग को अपनी उँगलियों में पकड़िए, अंगूठे में और शहादत की ऊँगली में। इन दोनों उँगलियों के बीच में आप लोग लौंग को फाँस लीजिए।
खयाल रहे शहादत वाली उंगली और अंगूठा इन दोनों के बीच में लौंग को रख लेना है। उसके बाद लौंग पर तीन बार दम करना है यानि कि तीन बार फूंक देना है। अब इस लौंग को उठाकर आप लोग एक तरफ रख लीजिए। यह आपकी पढ़ी हुई लौंग हो गई।
अब दूसरी लौंग उठाइए, हथेली पर रखिए। जो अमल बताया है बिल्कुल उसी तरीके से कीजिए और फिर उस लौंग पर भी तीन बार दम करके उस लौंग को दूसरी साइड में रख दीजिए।
इसी तरीके से एक एक करके सातों लौंग को आपको अलग अलग पढ़ लेना है। जब आप सातों लोगों को पढ़ ले तो आप जो कागज लाए थे उसी कागज में इन सातों लोगों को एकसाथ रख दीजिए। अलग अलग नहीं रखना है यह ध्यान रखना एक ही साथ रखना है तब इसकी पावर दिखेगी
और उन लौंगो को कागज की पुड़िया में बंद कर दीजिए। यह आपकी हो गई पढ़ी हुई लौंग। जब आपकी पुड़िया बंद हो जाए उसके बाद सूरह फातिहा यानी की अलहम्दू शरीफ को 11 मर्तबा पढ़ें और इसे लौंग की पुड़िया पर तीन बार और दम कर दें। अब इसको खोलना नहीं है। यह लॉक हो गई।
जानते हो इसके अंदर कितनी पावर है। आप चाहे तो अगर इसको दोनों हाथों पर रखकर जो भी दुआ मांगेंगे। इंशा अल्लाह आपकी दुआ कुबूल हो जाएगी और इसकी पावर यह तक आती है। अगर आप लोग किसी से मोहब्बत करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं तो इस लौंग की पुड़िया को अपनी मुट्ठी में जितनी जोर से दबाएंगे इंशा अल्लाह सामने वाला बंदा उतनी ही आपकी मोहब्बत में गिरफ्त हो जाएगा। यह फजीलत में बताना नहीं चाहता था। मैं सोच रहा था सीक्रेट रख दूं कहीं कोई इसका गलत इस्तेमाल ना करें। लेकिन इसकी फजीलत आती है तो मैंने सोचा बता भी दूं यह इतनी ताकतवर है। इस बात से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं।
अब घर में बरकत के लिए और बंदिश को दूर करने के लिए इस पुड़िया को हमें कहां पर रखना है, यह चीज आप लोग बहुत ध्यान से सुनो।
देखो आपके घर में सबसे पहले यह चेक करो कि सबसे भारी चीज आपके घर में या आपके कमरे में कहाँ पर रखी हुई है। यह मैटर नहीं करता कि वह चीज कहां पर है। बस यह चीज देखो कि वह भारी चीज आपके घर में है कहां पर अब यहां पर आपका दिमाग नहीं चलेगा। भारी चीज तो बहुत है तो हम लोग कहां पर रखें इसका सही तरीका भी मैं आपको बता दे रहा हूं।
सबके घर में बेड भी होगा, सिर्फ अलमारी भी होगी या फिर आपके घर में बहुत सारे ऐसे फर्नीचर भी होंगे जो एक जगह पर रखे हुए हैं। उनको हिलाना डुलाना बहुत कम होता है तो आप लोग देख लें आपके घर में बेड रखा हुआ है। बेड को थोड़ा सा उठाएं और उसके पाए के नीचे इस पुड़िया को दबा दें या फिर आप लोग सिर्फ अलमारी को थोड़ा सा उठाएं उसके नीचे आप लोग इस पुड़िया को दबा दें।
बहरहाल इस पुड़िया के अंदर वजन पड़ना जरूरी है। जितना वजन आप लोग इस पुड़िया के उपर डालेंगे पढ़ने के बाद में अपने घर में रख कर इंशा अल्लाह इसका असर उतना ही तेज होगा। लेकिन इस पुड़िया को खोलना नहीं है।
पूरी जिंदगी आपके यह काम आने वाली चीज है। दोबारा पलटकर इस पुड़िया को देखना ही नहीं है। की रखी भी कहां पर है।
बेहतर है आप लोग ये पुड़िया पढ़ कर यानी की इन लौंगो को पढ़ कर किसी पॉलिथीन में पैक करके घर में कहीं पर भी रख दें। जैसे ही आप लोग इस पुड़िया को अपने घर में दबाएंगे, आपके घर में जितनी भी बुरी बलाय होंगी, चाहे वो शैतान हो, जिन्न हो जिन्नात हो, हवा डवा हो, कुछ भी हो, यहां तक कि अगर किसी ने जादू करा रखा है ना, जैसे ही आपके घर में यह पुड़िया रखी जाएगी और जैसे ही उस पर वजन पड़ेगा, इंशा अल्लाह आपके घर से वो बुरी बलाएं भगाना शुरू हो जाएंगी जो आपके घर में बंदिश डाले हुए हैं और घर का एक एक बंदा इंशा अल्लाह बिल्कुल सेहतमंद हो जाएगा।
घर से लड़ाई झगड़े तो बिल्कुल ही खत्म हो जाएंगे। एकदम मदनी माहौल हो जाएगा।
अब मैं जैसा की बता रहा था आप लोग किसी और के लिए भी इस अमल को कर सकते हैं। तो हां दोस्तों आप लोग कर सकते हैं जब आप लोग इस अमल को मुकम्मल कर ले यानी की इन लोगों को पढ़ ले और जब आपके हाथ में पुड़िया है तो आप लोग जिसको चाहे उसको दे सकते हैं जिसके घर में भी यह पढ़ी हुई लौंग रखी होंगी इंशा अल्लाह उसको यह सारे फायदे मिलना शुरू हो जाएंगे।
वैसे तो इसके बहुत ज्यादा फायदे आते हैं मैं बयान नहीं कर पाऊंगा। वीडियो बहुत लंबा हो जाएगा। बहरहाल आप लोग एक बार पढ़कर रजब के इस महीने में इस पुड़िया को अपने घर में दबा कर देख लें। इंशा अल्लाह आपको इसके फायदे खुद ही नसीब होने शुरू हो जाएंगे। आप लोग खुद ही दूसरे लोगों को बताओगे कि भाई यह लौंग पढ़ कर अपने घर में जरूर रख लो
और तंगदस्ती तो आपके घर में ऐसी खत्म हो जाएगी। आप लोग खुद हैरान हो जाओगे। खुद कहोगे की इतनी दौलत हमें मिल कहां से रही है? इंशा अल्लाह।
दोस्तों, ना जाने कितने लोग अपने दुश्मनो से जादू टोना और भी तरह तरह की चीजों से परेशान हैं। उन तमाम लोगों तक प्लीज इस वीडियो को शेयर कर देना। यह बहुत पावरफुल अमल है। अगर आप लोग इसको आगे बढ़ाएंगे तो अल्लाह का जिक्र होगा। आपको बहुत ज्यादा सवाब मिलेगा। जब तक यह वीडियो चलता रहेगा आपको सवाब मिलता रहेगा तो सवाब की नियत से इस वीडियो को 10 20 लोगों को शेयर जरूर करें। हो सकता है कोई और इस अमल को करें और आपको भी इसके फायदे मिलने शुरू हो जाएं।
बस दूसरों का भला हो जाए यही सोचकर आप लोग इस वीडियो को शेयर जरूर करें। उम्मीद है आप लोग मेरी इस बात पर अमल करेंगे इस वीडियो को शेयर जरूर करेंगे।