
एक ऐसी औरत जो हमेशा अपने चेहरे को
संवारने में लगी रहती थी दिन भर अपने फेस पर
क्रीम लगाकर चेहरे को खूबसूरत करती थी और
सोते waqt भी वह अपने चेहरे पर मेकअप करके
सोया करती थी और अपने होठों पर लाली लगा कर
और अपनी आंखों पर मेकअप की पॉलिश लगाकर
मर्दों के सामने अपने जिस्म की नुमाइश
करती थी और अपने दिल में सोचती थी कि मैं
दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हूं इस
लड़की के सर पर हमेशा मेकअप करने का भूत
सवार रहा करता था अपने चेहरे को खूबसूरत
बना कर दूसरे मर्दों के सामने घूमती थी जब
मर्द इस लड़की को खूब निकाह भर कर देखते थे
तो यह लड़की बहुत ज्यादा खुश हुआ करती थी
एक मरतबा एक फकीर उस लड़की के दरवाजे पर
आता है और कहता है अल्लाह के नाम पर कुछ
दे दो मैं गरीब और लाचार मजबूर इंसान हूँ जब उस औरत ने
उस फकीर की आवाज़ को सुना
उठाकर गई और पीस रुपए ले जाकर फकीर के
सामने हाजिर हो जाती है जब फ़क़ीर ने उस औरत
के चेहरे को देखकर बे हायई को देखा तो फकीर
ने कहा मुझे तुम्हारे पैसे की कोई जरूरत
नहीं है मैं अल्लाह के वास्ते तुम्हें एक
मशवरा देता हूं कि परदे की हालत में रहा करो और इतना मेकअप करके अजनबी मर्दों के
सामने मत निकाला करो इतनी बात सुनकर वो औरत ग़ुस्से में आ गई और कहा तुम एक घटिया
फ़क़ीरों तो मुझे मशवरा देने आए हो यहां से फ़ोरन चले जाओ फ़क़ीर ये बात सुनकर वहां से चल देता है फकीर कहता है मरने के
बाद तेरा बहुत बुरा अंजाम हो जल्दी संभल जल्दी संभल जा कुछ दिन बाद उस लड़की का
इंतकाल हो जाता है चंद दिनों के बाद उस
गांव में रहने वाली एक परेज़गार औरत ने उसे
ख्वाब में देखा उस औरत के हालात को देखकर
वह औरत घबरा गई जब
सुबह हुई तो उस नेक औरत ने लोगों के सामने यह बात रखी मैंने भला औरत को अपने खवाब में देखा जो औरत be-parda रहा करती
है और मेकअप लगाकर लोगों के सामने जाया
करती थी मैंने देखा अल्लाह ने उस औरत के
होठों को काट दिया है जिन होठों पर वह
पॉलिश लगाया करती थी उन आखो को भी निकाल
दिया है जिन आंखों में वह मेकअप लगाया करती थी अल्लाह ताला ने उसके नाखूनों को
भी खींच लिया है जिन नाखूनों में वह पॉलिश को लगाया करती थी और अल्लाह ताला ने उस
औरत की कब्र में सांपों को छोड़ दिया वहां मौजूद औरतों ने जब यह बात सुनी तो उन सब
के दिलों में दहशत बैठ गई और वहां मौजूद
औरतें अपने गुनाहों की तौबा करने लगी और
उन्होंने तोबा की आज से हम पर्दे में रहा करेंगे किसी को भी अपने नाखून होट चेहरा
नहीं दिखाया करेंगे तो मैं इस वीडियो के जरिए से अपनी मां-बहनों
को कहना चाहता हूं कि परदे में रहा करो
पर्दे से बाहर मत निकलना करो किसी गैर
मर्द को अपना जिस्म मत दिखाया करो अगर
आपको भी कुछ समझ में आया है अगर आप चाहते
हैं कि इस वीडियो से हमारी मां बहन ने
सुधर जाएं तो उन तक इस विडियो को जरूर
शेयर कीजिएगा live urdu dua चैनल पर पहली
बार आए तो Wazifa power चैनल की वीडियो
देखने के लिए सब्सक्राइब जरुर कीजिएगा के
लिए दोस्तों मिलते हैं नई वीडियो के साथ तब तक के लिए Allah हफ़ीज़