Shab e Barat मे बैर के पत्ते से नहाने से क्या होता है | 15 Shaban Ko Bair Ke Patte Se Ghusal / Wazifa Power

दोस्तों शबे बरात में बैर के पत्ते से
नहाने के इतने ज्यादा फायदे हैं और कितनी
बीमारियां इससे दूर होती हैं

जिसे जानने के बाद मैं यकीन के साथ कहता हूं कि हर
साल आप शबे बरात का इंतजार करेंगे कि कब
शबे बरात का दिन आए
और हम बैर के पत्ते से
नहाए और हमारी परेशानियां दूर हो बहुत
बड़ी-बड़ी बीमारियां परेशानियां और खास
तौर से काला जादू बुरी नजर शैतानी असरात
यह सारी चीजें शबे बरात में बैर के पत्ते
से नहाने से खत्म हो जा आती हैं

तो दोस्तों नहाने का तरीका क्या है शबे बरात
में बैर के पत्ते से किस तरह नहाए और
नहाने का वक्त क्या है और पानी पर क्या
पढ़कर दम करना है पूरी तफसील आसान लफ्जों
में हम आपको बताएंगे और इंशा अल्लाह आप
बड़ी आसानी के साथ समझ जाएंगे लिहाजा
पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े और लाइक करते
हुए अपने दोस्तों अहबाब तक जरूर शेयर करें


दोस्तों शबे बरात में बैर के पत्ते से
नहाने के हम आपको दो तरीके बताएंगे जो
तरीका आपको आसान लगे वह तरीका आप अपने
इस्तेमाल में ला सकते हैं दोस्तों पहला
तरीका यह है कि

आप बैर के सात पत्ते लें और उसको अच्छी तरह से पीस लें लेकिन
मिक्सर में नहीं पीसना है पीसने के बाद उस
पत्ते को पानी में डाल लें और फिर

11 मर्तबा आयतुल कुर्सी और

11 मर्तबा चारों कुल

और 11 मर्तबा सूर फातिहा पढ़कर

  • पानी पर दम करें और उस पानी से नहा लें दूसरा
    तरीका यह है कि बैर के सात पत्ते लें
  • और उसको पानी में डालकर अच्छ अच्छे से गर्म
    कर लें जब पानी उबल जाए अच्छी तरीके से
    गर्म हो जाए तो उसमें और पानी मिला लें
    जितने पानी में आप नहा सकते हैं

फिर उस


पानी में 40 मर्तबा आयतुल कुर्सी

और 40 मर्तबा चारों कु

और 40 मर्तबा सूर फातिहा


पढ़कर दम करें और उस पानी से आप नहा लें
इंशा अल्लाह तमाम बीमारियां परेशानियां


बुरी नजर शैतानी असरात काला जादू सारी
चीजें जड़ से खत्म हो जाएंगी इंशा अल्लाह


और दोस्तों नहाने का वक्त यह है कि 15
शाबान को मगरिब के बाद से लेकर फजर की
नमाज से पहले तक आप नहा लें

और इससे ज्यादा आप ताखी ना करें तो दोस्तों मुझे
उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी
लिहाजा दोस्तों अपने दोस्तों अहबाब तक
जरूर शेयर करें

2 thoughts on “Shab e Barat मे बैर के पत्ते से नहाने से क्या होता है | 15 Shaban Ko Bair Ke Patte Se Ghusal / Wazifa Power”

Leave a Comment