
दोस्तों शबे बरात में बैर के पत्ते से
नहाने के इतने ज्यादा फायदे हैं और कितनी
बीमारियां इससे दूर होती हैं
जिसे जानने के बाद मैं यकीन के साथ कहता हूं कि हर
साल आप शबे बरात का इंतजार करेंगे कि कब
शबे बरात का दिन आए और हम बैर के पत्ते से
नहाए और हमारी परेशानियां दूर हो बहुत
बड़ी-बड़ी बीमारियां परेशानियां और खास
तौर से काला जादू बुरी नजर शैतानी असरात
यह सारी चीजें शबे बरात में बैर के पत्ते
से नहाने से खत्म हो जा आती हैं
तो दोस्तों नहाने का तरीका क्या है शबे बरात
में बैर के पत्ते से किस तरह नहाए और
नहाने का वक्त क्या है और पानी पर क्या
पढ़कर दम करना है पूरी तफसील आसान लफ्जों
में हम आपको बताएंगे और इंशा अल्लाह आप
बड़ी आसानी के साथ समझ जाएंगे लिहाजा
पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े और लाइक करते
हुए अपने दोस्तों अहबाब तक जरूर शेयर करें
दोस्तों शबे बरात में बैर के पत्ते से
नहाने के हम आपको दो तरीके बताएंगे जो
तरीका आपको आसान लगे वह तरीका आप अपने
इस्तेमाल में ला सकते हैं दोस्तों पहला
तरीका यह है कि
आप बैर के सात पत्ते लें और उसको अच्छी तरह से पीस लें लेकिन
मिक्सर में नहीं पीसना है पीसने के बाद उस
पत्ते को पानी में डाल लें और फिर
11 मर्तबा आयतुल कुर्सी और
11 मर्तबा चारों कुल
और 11 मर्तबा सूर फातिहा पढ़कर
- पानी पर दम करें और उस पानी से नहा लें दूसरा
तरीका यह है कि बैर के सात पत्ते लें - और उसको पानी में डालकर अच्छ अच्छे से गर्म
कर लें जब पानी उबल जाए अच्छी तरीके से
गर्म हो जाए तो उसमें और पानी मिला लें
जितने पानी में आप नहा सकते हैं
फिर उस
पानी में 40 मर्तबा आयतुल कुर्सी
और 40 मर्तबा चारों कुल
और 40 मर्तबा सूर फातिहा
Good post bhai
thnks bro arshan