
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह तबारक व ताला के नाम से शुरू जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है।
एक ऐसी खौफनाक मखलूक जब वो इस रूह जमीन पर निकलेगी तो सब कुछ खा जाएगी।
कोई इंसान charind परिंद हैवान कोई भी चीज इस रूह जमीन पर बाकी ना रहेगी
इस मखलूक के निकलने के बाद रुए जमीन पर हर तरफ चटियल मैदान और वीरानी ही वीरानी हो जाएगी।
यह मखलूक इतनी खौफनाक होगी की दुनिया की हर चीज खाने के बावजूद भी उनकी भूख ना मिटेगी।
जमीन के हर जानदार और बेजान चीजों को खाने के बाद यह कौम आसमान वालों को भी खाने का इरादा करेगी
प्यारे दोस्तों इस तरह की खौफनाक मखलूक के बारे में आपने किस्से कहानियां तो बहुत सुनी होंगे
लेकिन क्या आप जानते हैं की हकीकत में भी कोई ऐसी मखलूक पाई जाती है
की वो इतनी खतरनाक हो की रूए जमीन पर रहने वाली हर चीज को खा जाए।
अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बताएँगे एक ऐसी मखलूक के बारे में जो हकीकत में पाई जाती है और उसका वजूद भी मौजूद है।
इससे भी ज्यादा खतरनाक बात यह है की यह मखलूक हमारी इसी दुनिया के अंदर मौजूद है और कैद है।
- प्यारे दोस्तों जिस मखलूक के बारे में आज हम जिक्र करने वाले हैं यह कयामत की बड़ी निशानियों में से एक निशानी है।
- यह मखलूक कौन सी है और यह मखलूक कहाँ पर कैद है और जब यह मखलूक कैद से आजाद होगी तो दुनिया के अंदर किस तरह तबाही मचाएगी?
- उस मखलूक की शक्ल सूरत कैसी होगी और यह लोग तादाद में कितने होंगे?
- और अल्लाह तबारक व ताला ने इस खौफनाक मखलूक को कैद क्यों कर रखा है?
प्यारे दोस्तों, इन तमाम सवालों के जवाब कुरआन और हदीस की रोशनी में आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे। लिहाजा आपसे गुजारिश है की हमारी इस वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा।

दोस्तों यह दुनिया जिस तरह तेजी से बढ़ रही है और वक्त गुजरता चला जा रहा है दरहकीकत यह दुनिया अपने इंतकाम की तरफ जा रही है
और वह वक्त बहुत करीब है जब दुनिया के अंदर तरह तरह के FITNE AYENGE ।
BILAKHIR इस खूबसूरत दुनिया को तबाह बर्बाद कर दिया जाएगा और सब कुछ खत्म हो जाएगा।
दुनिया की इस खौफनाक तबाही के अंदर एक बहुत बड़ा किरदार इस कौम का भी होगा जिसका आज हम जिक्र करने वाले हैं।
प्यारे दोस्तों यह YAJUJ MAJUJ एक ऐसा GROH है जिसके मुताल्लिक हर कोई यह जानना चाहता है
की यह ग्रह कहां पर कैद है और यह GROH कब आजाद होगा और इस खूनी GROH की तादाद कितनी है
और इस GROH के लोग कितने दहशतनाक हैं।
और जब यह दुनिया के अंदर जाहिर होंगे तो किस तरह रूए जमीन पर तबाही और बर्बादी फैलाएंगे।
आपको बताते चलें की आज YAJUJ MAJUJ कयामत की बड़ी निशानियों में से एक बहुत बड़ी निशानी है
जो कयामत KE NAZDIK जाहिर होगी और यह मखलूक दुनिया को खत्म कर देगी।
प्यारे दोस्तों यह कौम दुनिया के लिए कितनी खतरनाक साबित होगी इसका अंदाजा हुजूर ए पाक सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के इस फरमान से लगाइए।
हज़रत उम्मे हबीबा रज़ियल्लाहु ताला अन्हा बयान करती हैं की हुजूर ए पाक सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की ZOJA E मोहतरमा हजरते जैनब बिन्ते JAHESH रज़ियल्लाहु तआला अन्हा ने फरमाया
कि एक दिन हुजूर ए पाक सल्लल्लाहु तआला अलैहि व आलेही व सल्लम घबराए हुए घर में तशरीफ लाए।
इस दौरान हुजूरे पाक सल्लल्लाहु तआला अलेही वसल्लम का रंग मुबारक सुर्ख हो रहा था और आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि व अलेही वसल्लम फरमा रहे थे।
ला इलाहा इल्लल्लाह! हलाक हो गए अरब वाले उस SHAR की वजह से जो बहुत करीब आ चुका है।
इसके बाद हुजूर ए पाक सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने अपने अंगूठे और शहादत की उंगली से ISHARA KARKE इरशाद फरमाया। आज या आज मौजूद कौम की दीवार इतनी खुल चुकी है।
प्यारे दोस्तों YAJUJ MAJUJ कौम की हकीकत क्या है?
यह कौन लोग होंगे और किसकी नस्ल में से होंगे?
इसके बारे में रिवायत में आता है की YAJUJ MAJUJ दो मर्द हैं
जो हजरत YAFIZ बिन NOOH अलेहिस्सलाम की नस्ल से हैं।
इन्हें YAJUJ MAJUJ इस वजह से कहा जाता है की यह तादाद में बहुत ज्यादा होंगे
और जिस्म के अंदर बहुत सख्त होंगे।
हजरते अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है
की अगर कयामत तक आने वाले तमाम इंसानों के 10 हिस्से किए जाएं तो उनमें से नौ हिस्से YAJUJ MAJUJ कौम के होंगे
और एक हिस्सा बाकी तमाम मखलूक का होगा।
इस रिवायत से बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है की ये लोग तादाद में कितने ज्यादा होंगे।
प्यारे दोस्तों अब बात करते हैं की YAJUJ MAJUJ कौम कैसी होगी। इनकी शक्ल सूरत कैसी होगी?
इसके बारे में रिवायत में आता है की YAJUJ MAJUJ कौम का एक गिरोह बहुत ज्यादा लंबा होगा
और ये गिरोह HASHRATUL अर्द यानी सांप, बिच्छू और जमीन के कीड़े मकोड़े खाता होगा
YAJUJ MAJUJ कौम की नस्ल एक साल में जितना बढ़ती है इतना कोई भी मखलूक नहीं बढ़ती
। ये कौम एक दूसरे को कबूतरों की तरह बुलाती है और कुत्तों की तरह बोलती है।
इस खौफनाक मखलूक के अंदर बाज लोगों के सींग, दुम और लंबे लंबे दांत होंगे जो कच्चा गोश्त खाते होंगे।
प्यारे दोस्तों YAJUJ MAJUJ मखलूक के 40 गिरोह हैं
जिनकी KHALKAT और शक्ल सूरत एक दूसरे से नहीं मिलती
इन 40 GROH में से हर GROH का बादशाह और जुबान अलग अलग है।
इन लोगों का ज्यादातर खाना पीना शिकार से होता है
और यह कौम इतनी खतरनाक कौम है की भूख लगने पर एक दूसरे को भी खा जाती है।
हजरत हुजैफा रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की वो बयान फरमाते हैं
की YAJUJ एक गिरोह है और MAJUJ चार गिरोह हैं
और इनके हर GROH के अंदर 4 लाख अफ़राद हैं
और इस कौम का हर शख्स उस वक्त तक नहीं मरता जब तक 1000 बच्चे पैदा ना कर ले।
YAJUJ MAJUJ कौम में से एक गिरोह ऐसा है
जो चार चार गज लंबा और चार चार गज चौड़ा है।
हजरत अली रज़ियल्लाहु अन्हु बयान फरमाते हैं की YAJUJ MAJUJ कौम का एक GROH ऐसा भी है जिनका कद सिर्फ एक बालिश्त के बराबर है
और उनके परिंदों जैसे पंजे हैं और दरिंदों जैसे दांत हैं।
उनके बाल लंबे लंबे हैं जो उनको गर्मी और सर्दी से बचाते हैं
और इस गिरोह के कान इतने लंबे हैं की एक कान में सर्दी और दूसरे कान में गर्मी बसर करते हैं
और YAJUJ MAJUJ कौम का एक GROH ऐसा भी है
जो सोते वक्त अपने एक कान को नीचे बिछा लेता है
और दूसरे कान को ओढ़ लेता है
और यह कौम इतनी खतरनाक है की अगर इस कौम का कोई फर्द मर जाए तो यह कौम खुद ही उसको खा जाती है।
हजरते AKRAMA रज़ियल्लाहु अन्हु बयान फरमाते हैं
की शबे असरा की रात अल्लाह तबारक व तआला ने मुझे YAJUJ MAJUJ कौम के पास भेजा
मैंने इस कौम को इस्लाम की तबलीग की लेकिन इस कौम ने इस्लाम को कबूल करने से इनकार कर दिया
और यह कौम GAIR IMANI लोगों और शैतानों के SATH जहन्नम में जाएगी
प्यारे दोस्तों इस खौफनाक मखलूक को आज से हजारों साल पहले हजरत जुल्करनैन अलैहिस्सलाम ने एक दीवार के पीछे कैद कर दिया था।
यह कौम आज तक उसी दीवार के पीछे कैद है और एक मुकर्रर वक्त में अल्लाह तबारक व ताला इनको आजाद करेगा।
चुनांचे नबी ए करीम रऊफ रहीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि व आलेही व सल्लम ने YAJUJ MAJUJ कौम की दीवार के मुताल्लिक इरशाद फरमाया
की YAJUJ और MAJUJ की कौम रोजाना उस दीवार को खोदते हैं,
यहां तक कि जब वह दीवार खुलने के करीब आ जाती है
तो इस कौम का सरदार अपनी कौम से कहता है कि आओ अब वापस चलें, कल इस दीवार को तोड़ेंगे
आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि अल्लाह तबारक व ताला उस दीवार को फिर उसी तरह बना देता है जिस तरह वह दीवार पहले थी।
यहां तक कि जब इस कॉम की मुद्दत पूरी हो जाएगी और अल्लाह तबारक व ताला इस कॉम को लोगों पर भेजने का इरादा फरमाइएगा
और कयामत की इस निशानी के ज़हूर का वक्त करीब आ जाएगा
तो उस वक्त YAJUJ MAJUJ कौम का सरदार अपनी कौम से कहेगा कि वापस लौटो इंशाल्लाह कल इस दीवार को तोड़ेंगे
यानी वह अपनी बात को इंशा अल्लाह के साथ इस दिन करेगा
- फिर आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया
- कल जब यह लोग उस दीवार के पास दोबारा वापस आएंगे तो इस दीवार को उसी तरह पाएंगे जिस तरह उस दीवार को छोड़कर गए थे
बस वह अल्लाह तबारक व ताला के हुक्म से उस दीवार को तोड़ देंगे और BAHAR पर निकल आएंगे
और ये लोग रूए जमीन का सारा पानी पी जाएंगे और लोग इनसे डरते हुए भागेंगे
यह कौम आसमान वालों को कत्ल करने के इरादे से आसमान की तरफ तीर फेंकेगी तो वह तीर खून ME BHEEGKAR होकर वापस लौटेंगे
उस वक्त ये लोग कहेंगे कि हमने जमीन वालों पर कहर नाजिल कर दिया और आसमान वालों पर गालिब आ गए
YAJUJ MAJUJ कौम का खरोज उस वक्त होगा जब कुर्ब कयामत मुसलमान KOHETOOR पर जा चुके होंगे।
ये लोग तादाद में इतने ज्यादा होंगे। जब इनकी पहली जमात बाहर से गुजरेगी तो WO बाहर का सारा पानी पी जाएगी
और जब इसकी दूसरी जमात उसी मकाम पर आएगी तो उस मकाम पर रुक कर यह कहेगी
कि यहां पर कभी पानी हुआ करता था
फिर यह कौम दुनिया के अंदर फसाद फैलाएगी और कत्लोगारत शुरू कर देगी।
जब ये लोग रूए जमीन पर रहने वाले हर जानदार CHARIND PARIND अल गर्द हर चीज को कत्ल कर देंगे
और वह जमीन पर फसाद FAILA चुके होंगे तो उस वक्त ये लोग कहेंगे
कि हमने जमीन वालों को कत्ल कर दिया
आओ अब आसमान वालों को कत्ल करें
यह कौम यह कहते हुए आसमान की तरफ अपने तीरों को फेंकेंगे
तो अल्लाह तबारक व ताला की कुदरत से वह तीर खून आलूद होकर वापस इन की तरफ लौटेंगे।
यह कौम उन खून आलूदा तीरों को देख कर बहुत खुश होगी
और यह समझेगी की हमने आसमान वालों को भी कत्ल कर दिया।
इसी दौरान यह लोग अपनी अपनी हरकतों में मशगूल होंगे और वहां अल्लाह तबारक व ताला के प्यारे नबी हजरत ईसा अलैहिस्सलाम मुसलमानों के HAMRAH पहाड़ी पर ज़हूर होंगे
उस वक्त हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम मुसलमानों के HAMRAH,
अल्लाह तबारक व ताला की बारगाह में दुआ करेंगे
तो अल्लाह तबारक व ताला इस मखलूक की गर्दनों में एक खास किस्म के कीड़े पैदा कर देगा
उस वक्त YAJUJ MAJUJ के तमाम GROH एक दम से सब के सब मर जाएंगे
इस कौम के मरने के बाद हजरत ईसा अलैहिस्सलाम मुसलमानों के HAMRAH पहाड़ से नीचे तशरीफ लाएंगे
तो हजरत ईसा अलैहिस्सलाम उस वक्त यह मंजर देखेंगे की तमाम की तमाम रूए जमीन इनकी लाशों और बदबू से भरी पड़ी है
और रूहें जमीन पर एक बालिश्त भी जगह खाली नहीं है। उस वक्त हजरत ईसा अलैहिस्सलाम अपने साथियों के हमला HAMRAH
अल्लाह तबारक वा ताला की बारगाह में एक बार फिर दुआ करेंगे तो अल्लाह तबारक वा ताला एक खास किस्म के परिंदे भेजेगा
- वो परिंदे या उस मौजूद कौम की लाशों को उठाकर जहां पर अल्लाह तबारक व ताला चाहेगा वहां पर फेंक आएंगे
- YAJUJ MAJUJ कौम के जंगी हथियारों को मुसलमान सात साल तक इस्तेमाल करते RAHENGE
फिर इसके बाद अल्लाह तबारक व तआला आसमान से बारिश बरसाएगा
और वो बारिश जमीन को हमवार कर देगी।
इस तरह अल्लाह तबारक व ताला YAJUJ MAJUJ कौम का खात्मा फरमाइएगा
और ये YAJUJ MAJUJ कयामत की सबसे खौफनाक निशानी होगी
अल्लाह तबारक व ताला से दुआ है की अल्लाह तबारक व ताला कुर्ब कयामत में जाहिर होने वाले उन तमाम फितना से हमें बचाए
और इनाम की हालत में हमें दुनिया से रुखसत होने की तौफीक अता फरमाए।